ईरान के पास मिसाइलों का जखीरा कितना पावरफुल, जो दोस्त रहे इजरायल से छेड़ दी जंग

इसमें से 6 लाख 10 सक्रिय सैनिक हैं। वहीं इजरायल के पास कुल 6 लाख 70 हजार सैनिक हैं, जिसमें से सिर्फ 1 लाख 70 हजार सक्रिय सैनिक हैं। 

Oct 3, 2024 - 14:32
 15
ईरान के पास मिसाइलों का जखीरा कितना पावरफुल, जो दोस्त रहे इजरायल से छेड़ दी जंग
Advertisement
Advertisement

मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज होता जा रहा है। इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि किस देश की सेना कितनी ताकतवर है। ईरान और इजरायल के बीच मिसाइलों की बात करें तो बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन के मामले में ईरान पूरे मध्य पूर्व में सबसे आगे है, जबकि इजरायल अपने डिफेंस सिस्टम आयरन डोम के लिए जाना जाता है।

आधुनिक लड़ाकू विमानों के मामले में भी इजरायल आगे है। ग्लोबल फायर इंडेक्स ने ईरान की सैन्य शक्ति को दुनिया में 14वें स्थान पर रखा है, जबकि इजरायल को 17वें स्थान पर रखा गया है। इजरायल के पास कुल 11 लाख 80 हजार सैनिक हैं। इसमें से 6 लाख 10 सक्रिय सैनिक हैं। वहीं इजरायल के पास कुल 6 लाख 70 हजार सैनिक हैं, जिसमें से सिर्फ 1 लाख 70 हजार सक्रिय सैनिक हैं। 

ईरान और इजरायल की वायुसेना की तुलना

इजरायल और ईरान की वायुसेना की बात करें तो ईरान के पास कुल 551 विमान हैं। इसमें से 186 लड़ाकू विमान हैं। 23 हमलावर विमान हैं। 86 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 129 हेलिकॉप्टर हैं। वहीं अगर इजरायल की वायुसेना की बात करें तो इजरायल के पास कुल 612 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें से 241 फाइटर जेट और 39 अटैक एयरक्राफ्ट हैं। इजरायल के पास 12 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट और 146 हेलिकॉप्टर हैं। इन एयरक्राफ्ट की बात करें तो इजरायल के पास F-15, F-15 और F-35 जैसे आधुनिक फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जबकि ईरान के पास पुराने फाइटर जेट हैं।

ईरान का मिसाइल शस्त्रागार

मिसाइलों की बात करें तो ईरान इस मामले में काफी आगे है। ईरान की सेजिल मिसाइल की रेंज 2500 किलोमीटर तक है, जबकि खैबर मिसाइल की रेंज 2000 किलोमीटर तक है। इसके अलावा ईरान की हज कासिम मिसाइल की रेंज 1400 किलोमीटर और शहाब-1 की रेंज 300 किलोमीटर तक है। वहीं, जुल्फगर की रेंज 700 किलोमीटर और शहाब-2 की रेंज 800 से 1000 किलोमीटर है। ईरान की केएच-55 मिसाइल की रेंज 3000 किलोमीटर और खालिद फर्ज की रेंज 300 किलोमीटर तक है। इस तरह ईरान के पास बैलिस्टिक मिसाइलों का पूरा जखीरा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow