मंत्रियों के लिए शुभ नहीं चंडीगढ़ सेक्टर-2 की 48 नंबर कोठी, 30 साल में कोई भी मंत्री दोबारा नहीं पहुंचा विधानसभा !
बीते 30 साल के दौरान केवल एक ही नेता इस मिथक को तोड़कर विधानसभा में पहुंच पाए हैं, लेकिन वह फिर से मंत्री नहीं बन पाए।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : आमतौर पर हर व्यक्ति अपना घर बनाते समय शुभ-अशुभ के साथ वास्तु का भी ध्यान रखता है, जिससे आगे भविष्य में उन्हें और उनके परिवार को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े, लेकिन चंडीगढ़ के सेक्टर-2 में एक सरकारी कोठी ऐसी भी है, जिसमें रहने वाला कोई भी मंत्री दोबारा से विधानसभा नहीं पहुंच पाया है। बीते 30 साल के दौरान केवल एक ही नेता इस मिथक को तोड़कर विधानसभा में पहुंच पाए हैं, लेकिन वह फिर से मंत्री नहीं बन पाए।
दोबारा नहीं मिली सत्ता !
चंडीगढ़ में सेक्टर दो की कोठी नंबर 48 सबसे बड़ी कोठियों में शुमार है। इसे लेकर एक मिथक यह है कि इस कोठी में रहने वाला कोई भी मंत्री दोबारा विधानसभा में नहीं पहुंच पाया है। चौटाला सरकार में कद्दावर मंत्री रहे चौधरी धीरपाल सिंह 1999 से 2005 तक इस कोठी में रहे, लेकिन इसके बाद वे विधानसभा नहीं पहुंच सके। 2005 में हुड्डा सरकार में वित्त मंत्री बने चौधरी बीरेंद्र सिंह को यह कोठी अलाट हुई, लेकिन 2009 में उचाना कलां से इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने उन्हें पटखनी दे दी। साल 2009 में हुड्डा सरकार में हैवीवेट मंत्री रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला भी पांच वर्षों तक इस कोठी में रहे। हालांकि, सुरजेवाला ने इस मिथक को तोड़ा और वे चुनाव जीतने में सफल रहे, लेकिन सरकार नहीं आ पाई। साल 2014 में मनोहर सरकार में वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु ने यह कोठी अलॉट करवाई और वे अगला चुनाव हार गए। मौजूदा चुनाव में भी उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। 2019 में डिप्टी सीएम बने दुष्यंत चौटाला ने यह कोठी अपने नाम अलाट करवाई, लेकिन दुष्यंत विधानसभा चुनावों से लगभग सात महीने पहले सत्ता से बाहर हो गए। मौजूदा चुनाव में उनकी जमानत तक नहीं बच पाई।
सुरजेवाला ने तोड़ा मिथक, लेकिन नहीं बनी सरकार
हुड्डा सरकार के दौरान 2009 में मंत्री बने रणदीप सुरजेवाला को भी सेक्टर-2 की 48 नंबर कोठी अलॉट की गई थी। इस मिथक के उल्ट 2014 के चुनाव में सुरजेवाला जीत तो गए, लेकिन कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाने के कारण वह मंत्री नहीं बन पाए।
विधानसभा अध्यक्ष को मिली यह कोठी
इस बार हरियाणा कैबिनेट के मंत्रियों को अलॉट हुई सरकारी कोठियों में सेक्टर-2 की 48 नंबर कोठी विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण को मिली है। हरविंद्र कल्याणा घरोंडा से लगातार तीसरी बार जीतकर विधायक बने हैं। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि क्या कोठी नंबर 48 को लेकर बना भ्रम बरकरार रहेगा या फिर हरविंद्र कल्याण एक बार फिर से जीतकर मंत्री पद हासिल कर पाएंगे। खैर इसके लिए अभी पांच साल तक का इंतजार करना होगा।
What's Your Reaction?