Himachal Weather : मनाली में बादल फटा, लेह मार्ग हुआ बंद, बचाव कार्य जारी

Himachal Weather : हिमाचल के मनाली में बादल फटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बादल फटने से अंजनी महादेव नदी व आखरी नाले में बाढ़ आ गई।

Jul 25, 2024 - 10:04
 40
Himachal Weather : मनाली में बादल फटा, लेह मार्ग हुआ बंद, बचाव कार्य जारी
Himachal Weather : मनाली में बादल फटा, लेह मार्ग हुआ बंद, बचाव कार्य जारी

Himachal Weather : हिमाचल के मनाली में बादल फटने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बादल फटने से अंजनी महादेव नदी व आखरी नाले में बाढ़ आ गई। बाढ़ आने से पलचान, रुआड व कुलंग गांवो के लोगों के बीच भगदड़ मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। बादल फटने से पलचान में दो घर बह गए हैं जबकि एक घर को आंशिक नुकसान पहुंचा है। 

लेह रोड़ भी हुआ बंद 

बादल फटने से ना केवल घरों को नुकसान पहुंचा है। बल्कि पुल व पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। पलचान व सोलंग के समीप स्नो गैलरी में मलबा आने से मनाली लेह मार्ग भी बन्द हो गया है। फिलहाल मनाली प्रशासन के द्वारा राहत कार्य जारी है। सूचना मिलने पर प्रशासन ने दलबल सहित मौके पर पहुंच जायजा लिया और सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। मौसम विभाग की माने तो आज भी भारी बारिश के अनुमान बने हुए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow