Himachal pradesh : धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की मौत का मामला, 3 छात्रों और एक प्रोफेसर पर लगा आरोप

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला कॉलेज की एक 19 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है। तीन छात्राओं और एक प्रोफेसर पर आरोप लगाया है।

Jan 2, 2026 - 18:28
Jan 2, 2026 - 18:28
 8
Himachal pradesh : धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की मौत का मामला, 3 छात्रों और एक प्रोफेसर पर लगा आरोप

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला कॉलेज की एक 19 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज की तीन छात्राओं और एक प्रोफेसर ने उनकी बेटी के साथ मारपीट, डराने-धमकाने और अश्लील हरकतें की थीं, जिसके कारण वह मानसिक तनाव और डिप्रेशन में चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने दर्ज की FIR

परिजनों की शिकायत के बाद धर्मशाला थाने में पुलिस ने FIR पर दर्ज किया। बता दें कि पुलिस ने यह FIR भारतीय न्याय सहिंता (BNS) की धारा 75, 115(2), 3(5) के तहत दर्ज किया है।

छात्रा के पिता ने घटना की दी जानकारी 

इस पूरी घटना पर छात्रा के पिता ने कहा कि 18 सितंबर 2025 को तीन छात्राओं ने उनकी बेटी से मारपीट की और धमकाया भी था। साथ ही, पीड़िता के पिता ने कॉलेज के प्रोफेसर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बेटी की तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ती गई और कई अस्पतालों में इलाज के बाद 26 दिसंबर 2025 को लुधियाना के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

कांगड़ा के SP अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को छात्रा के पिता की शिकायत मिली है। जिन छात्राओं और प्रोफेसर पर आरोप लगाए गए हैं, उनसे जल्द पूछताछ की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।