Himachal pradesh : धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की मौत का मामला, 3 छात्रों और एक प्रोफेसर पर लगा आरोप
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला कॉलेज की एक 19 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है। तीन छात्राओं और एक प्रोफेसर पर आरोप लगाया है।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला कॉलेज की एक 19 वर्षीय छात्रा की मौत के बाद मामला गंभीर हो गया है। छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज की तीन छात्राओं और एक प्रोफेसर ने उनकी बेटी के साथ मारपीट, डराने-धमकाने और अश्लील हरकतें की थीं, जिसके कारण वह मानसिक तनाव और डिप्रेशन में चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने दर्ज की FIR
परिजनों की शिकायत के बाद धर्मशाला थाने में पुलिस ने FIR पर दर्ज किया। बता दें कि पुलिस ने यह FIR भारतीय न्याय सहिंता (BNS) की धारा 75, 115(2), 3(5) के तहत दर्ज किया है।
छात्रा के पिता ने घटना की दी जानकारी
इस पूरी घटना पर छात्रा के पिता ने कहा कि 18 सितंबर 2025 को तीन छात्राओं ने उनकी बेटी से मारपीट की और धमकाया भी था। साथ ही, पीड़िता के पिता ने कॉलेज के प्रोफेसर पर अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि बेटी की तबीयत धीरे-धीरे बिगड़ती गई और कई अस्पतालों में इलाज के बाद 26 दिसंबर 2025 को लुधियाना के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
कांगड़ा के SP अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को छात्रा के पिता की शिकायत मिली है। जिन छात्राओं और प्रोफेसर पर आरोप लगाए गए हैं, उनसे जल्द पूछताछ की जाएगी।
What's Your Reaction?