लंच ब्रेक और कॉफी टाइम में करें सेक्स.... आखिर ऐसा क्यों कहना पड़ा पुतिन को?
रूस में घटती आबादी को लेकर व्लादिमीर पुतिन काफी चिंतित हैं। बता दें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के घटते बर्थ रेट को रोकने के प्रयास में रूस के नागरिकों को वर्कप्लेस पर सेक्स करने की सलाह दी है।
रूस में घटती आबादी को लेकर व्लादिमीर पुतिन काफी चिंतित हैं। बता दें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश के घटते बर्थ रेट को रोकने के प्रयास में रूस के नागरिकों को वर्कप्लेस पर सेक्स करने की सलाह दी है। पुतिन का यह निर्देश ऐसे समय आया है, जब रूस में बर्थ रेट घटकर प्रति महिला 1.5 हो गई है जनसंख्या स्थिरता के लिए आवश्यक 2.1 से काफी कम है। वहीं, रूस के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. येवगेनी शेस्टोपालोव ने इस बात पर जोर दिया है कि बच्चे पैदा करने में काम (Work) बाधा नहीं बनना चाहिए।
What's Your Reaction?