हाथरस हादसा: PM मोदी ने हाथरस हादसे पर लोकसभा में जताई संवेदना, मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार देने का किया ऐलान

Hathras Stamped News: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने दुख प्रकट किया है। वहीं सीएम योगी ने मामले की जांच के लिए टीम गठित करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

Jul 2, 2024 - 21:35
 11
हाथरस हादसा: PM मोदी ने हाथरस हादसे पर लोकसभा में जताई संवेदना, मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार देने का किया ऐलान
Advertisement
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (2 जुलाई) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 23 लोगों की मौत पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. फिलहाल, राज्य सरकार के देखरेख में प्रशासन राहत औऱ बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

 लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अभी एक दुखद: खबर दी गई है. यूपी के हाथरस में जो भगदड़ हुई. उसमें अनेकों लोगों की दुखद: मृत्यु होने की जानकारी आ रही है. पीएम मोदी ने जिन लोगों की इस हादसे में जान गई है. मैं उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार के देखरेख में प्रशासन राहत औऱ बचाव कार्य में जुटा हुआ है. केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश के संपर्क में हैं. मैं सभी को भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow