‘तेरी छोरी की उमर की हूं मैं…’ हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया ने स्टेज से ही ताऊ को जमकर लगाई फटकार, Video Viral

प्रांजल दहिया का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर गुस्सा करते हुए दिख रही हैं। उन्होंने बदतमीजी कर रहे ऑडियंस मेंबर्स को फटकार लगाई।

Dec 28, 2025 - 14:12
Dec 28, 2025 - 14:13
 10
‘तेरी छोरी की उमर की हूं मैं…’ हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया ने स्टेज से ही ताऊ को जमकर लगाई फटकार, Video Viral
Pranjal Dahiya News

अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। बड़ी बात ये कि, इस बार उनका कोई नया गाना नहीं बल्कि एक वीडियो है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और उनके सभी फैंस सपोर्ट में आकर खड़े हो गए हैं।  हाल ही में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान, जब दर्शक बेकाबू हो गए और कुछ लोगों ने हद पार करने की कोशिश की, तो प्रांजल ने अपनी चुप्पी तोड़ी और स्टेज से ही करारा जवाब दिया।

हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज शो के दौरान दर्शकों पर नाराजगी जाहिर करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रांजल एक लाइव परफॉर्मेंस कर रही थीं, तभी मंच के बिल्कुल सामने मौजूद कुछ लोग लगातार शोर मचाने लगे और उनके साथ बदतमीजी करने की कोशिश करने लगे। इस पर प्रांजल का संयम जवाब दे गया और उन्होंने वहीं से सख्त लहजे में दर्शकों को फटकार लगा दी।

स्टेज से ही लगाई फटकार

वायरल वीडियो में प्रांजल साफ शब्दों में कहती सुनाई देती हैं कि “आपकी भी बहू-बेटियां हैं। ताऊ, मैं आपकी बेटी की उम्र की हूं। जैकेट वाले, मुंह मत फेरो, तुमसे ही बात कर रही हूं। थोड़ा कंट्रोल में रहो। और सर, कृपया स्टेज पर मत आइए, थोड़ा पीछे रहिए। हमारी परफॉर्मेंस अभी बाकी है। आप खुलकर एंजॉय करें, लेकिन हमारे साथ सहयोग भी करें।” उनकी इस दोटूक बातों के बाद मौके पर मौजूद लोगों में खामोशी छा गई।

सामने आई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं  

जैसे ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं। बड़ी संख्या में फैंस प्रांजल के समर्थन में उतर आए और उनके साहसिक कदम की सराहना की। एक यूजर ने लिखा, “प्रांजल ने बिल्कुल सही किया, कलाकार कोई खिलौना नहीं होता।” वहीं दूसरे ने कहा, “गलत के खिलाफ बोलना भी लोगों को घमंड लगता है, यही सोच सबसे बड़ी समस्या है।” हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस व्यवहार को एक्ट्रेस का “घमंड” बताया, लेकिन ज्यादातर लोग उनके पक्ष में नजर आए।

कौन हैं प्रांजल दहिया ? 

प्रांजल दहिया ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की थी, जहां उनके वीडियो काफी लोकप्रिय हुए। इसके बाद उन्हें हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में काम मिलने लगा। उन्होंने सुपरहिट गाने ‘52 गज का दामन’ से इंडस्ट्री में पहचान बनाई।

इसके बाद ‘बालम थानेदार’ ने भी उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई। इसके अलावा ‘जिप्सी’, ‘नाचूंगी डीजे फ्लोर पर’ और ‘चमक धूप की’ जैसे कई हिट गानों में नजर आ चुकी प्रांजल आज हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं।

यह भी पढ़ें : ग्वाटेमाला में कोहरा बना मौत का जाल…खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow