हरियाणा के युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले, अमेरिकी कंपनी देगी लाखों युवाओं को रोजगार

नौकरी की तलाश में भटक रहे हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही अमेरिकी कंपनियां हरियाणा में निवेश की शुरूआत करने वाली है। इससे प्रदेश के लाखों युवाओं को नौकरियां दी जाएगी। 

Dec 10, 2024 - 13:41
Dec 10, 2024 - 14:01
 85
हरियाणा के युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले, अमेरिकी कंपनी देगी लाखों युवाओं को रोजगार
American company will provide employment to lakhs of youth in haryana
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : नौकरी की तलाश में भटक रहे हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही अमेरिकी कंपनियां हरियाणा में निवेश की शुरूआत करने वाली है। इससे प्रदेश के लाखों युवाओं को नौकरियां दी जाएगी। जानकारी के अनुसार अमेरिका की कईं कंपनियां बड़े स्तर पर हरियाणा में निवेश करने की इच्छुक है। अमेरिकी कंपनी हरियाणा में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के लिए चिह्नित 2988 एकड़ भूमि में निवेश करेगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी दिल्ली के हरियाणा भवन में अमेरिकी राजदूत के साथ एक एमओयू पर आज साइन करेंगे।

इसके बाद अमेरिकी कंपनियां हरियाणा के हिसार में निवेश करेंगी। जानकारी के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार हरियाणा में बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने जा रही है। इसके लिए हिसार एयरपोर्ट से सटी 1605 एकड़ भूमि में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर बनाने की योजना है। इससे यहां बड़ी कंपनियां निवेश करेंगी, जिससे न केवल औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी बल्कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। हरियाणा सरकार का दावा है कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनने से 1 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। बता दें कि इससे पहले हिसार एयरपोर्ट पर उड़ान के लिए एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड और हरियाणा सरकार के बीच MOU साइन हो चुका है।

बढ़ेगी ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा में नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के तहत एक औद्योगिक क्लस्टर बनाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर 4694.46 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। एयरपोर्ट पर बनने वाले ड्राई पोर्ट से ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री बढ़ेगी। यहां बनने वाले सामान को दूसरे स्थानों पर पहुंचाने के लिए बड़े कंटेनर और ट्रकों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए नजदीकी डीएफसी स्टेशनों का इस्तेमाल किया जाएगा। अंबाला हिसार से 208 किलोमीटर पूर्व में, रेवाड़ी 156 किलोमीटर पश्चिम में, लॉजिस्टिक्स हब/ड्राई पोर्ट और आईसीडी कापसहेड़ा 182 किलोमीटर दूर, आईएमएलएच नांगल चौधरी 189 किलोमीटर दूर और कांडला सी पोर्ट 1055 किलोमीटर दूर है।

जल्द शुरू होंगी उड़ान

जानकारी के अनुसार, हरियाणा का अपना पहला एयरपोर्ट होने का सपना जल्द ही पूरा होगा। हिसार एयरपोर्ट को दिसंबर में ही हवाई जहाज उड़ाने का लाइसेंस मिल सकता है। इसकी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि इसी सप्ताह लाइसेंस मिल सकता है। हरियाणा में अगर हिसार एयरपोर्ट शुरू होता है तो यह 5 राज्यों से जुड़ जाएगा। यहां से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी। ये उड़ानें अगस्त में शुरू करने की योजना थी, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण ऐसा नहीं हो सका। उड़ानों के लिए अलायंस एयर एविएशन लिमिटेड से समझौता हो चुका है। 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.