Haryana : राव इंद्रजीत यादव ED के रडार पर, लगा रंगदारी का आरोप... सेलिब्रिटीज के साथ है कनेक्शन     

महंगी गाड़ियों का काफिला, पुलिस सुरक्षा, सेलिब्रिटीज़ से नज़दीकियां और प्राइवेट जेट में सफर करने वाले हरियाणा का राव इंद्रजीत यादव लंबे समय से अपनी शाही और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहे हैं,  लेकिन अब वही इंद्रजीत यादव प्रवर्तन निदेशालय यानी (ED) और हरियाणा पुलिस के रडार पर आ गया है

Dec 30, 2025 - 14:05
Dec 30, 2025 - 15:38
 11
Haryana : राव इंद्रजीत यादव ED के रडार पर, लगा रंगदारी का आरोप... सेलिब्रिटीज के साथ है कनेक्शन     

महंगी गाड़ियों का काफिला, पुलिस सुरक्षा, सेलिब्रिटीज़ से नज़दीकियां और प्राइवेट जेट में सफर करने वाले हरियाणा का राव इंद्रजीत यादव लंबे समय से अपनी शाही और लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहे हैं,  लेकिन अब वही इंद्रजीत यादव प्रवर्तन निदेशालय यानी (ED) और हरियाणा पुलिस के रडार पर आ गया है।

राव इंद्रजीत यादव देश छोड़कर दुबई फरार हो चुका 

मिली जानकारी के मुताबिक, राव इंद्रजीत यादव देश छोड़कर दुबई फरार हो चुका है और वापस नहीं लौटा। फिलहाल ED ने उसके हरियाणा और अन्य जगहों पर स्थित करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की है, जहां से कई अहम और चौंकाने वाले सबूत हाथ लगे हैं।  

पुलिस रिकॉर्ड में एक कुख्यात गैंगस्टर के रूप में दर्ज 

सोशल मीडिया पर खुद को लग्जरी लाइफ जीने वाले व्यक्ति के तौर पर पेश करने वाला इंद्रजीत यादव, पुलिस रिकॉर्ड में एक कुख्यात गैंगस्टर के रूप में दर्ज है। वहीं, ED की फाइलों में उसे Economic Offender बताया गया है।

कहां से शुरू हुआ मामला?

वहीं अगर हम इस मामले की बात करें तो इसकी जड़ दिसंबर 2024 से जुड़ी है। दरअसल हरियाणा के रोहतक जिले के किलोई गांव में फाइनेंसर मंजीत डीघल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी। जांच के दौरान इस केस में राव इंद्रजीत यादव का नाम पहली बार खुलकर सामने आया। हत्या के बाद इंद्रजीत यादव देश छोड़कर फरार हो गया। सोशल मीडिया पर जिन अकाउंट्स ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी, उनमें राव इंद्रजीत यादव का नाम भी शामिल था।

वहीं अब हरियाणा पुलिस और ED दोनों उसकी तलाश में जुटी हुई हैं और उसके नेटवर्क, फाइनेंशियल लेन-देन और कथित आपराधिक गतिविधियों की गहन जांच की जा रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow