हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलेगी सौगात, खेल विभाग ने पूरी की तैयारी

हाल ही में हुए ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी इतिहास रच चुके हैं। ऐसे में हरियाणा के खिलाड़ियों की और बेहतरी के लिए सूबे में जल्द ही ए स्टार रिहैब सेंटर खोले जाएंगे।

Sep 17, 2024 - 15:55
 9
हरियाणा के खिलाड़ियों को मिलेगी सौगात, खेल विभाग ने पूरी की तैयारी

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : खेल जगत में पूरी दुनिया में हरियाणा की अपनी ही एक खास पहचान है। हाल ही में हुए ओलंपिक और पैरा ओलंपिक खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी इतिहास रच चुके हैं। ऐसे में हरियाणा के खिलाड़ियों की और बेहतरी के लिए सूबे में जल्द ही ए स्टार रिहैब सेंटर खोले जाएंगे। अपनी ओर से इसे लेकर तैयारी पूरी करने के बाद खेल विभाग ने सरकार के पास मंजूरी के लिए पत्र भेजा है। अब विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनने पर हरी झंडी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

पंचकूला में चल रहा प्रदेश का इकलौता रिहैब सेंटर

खेल विभाग के अतिरिक्त निदेशक (एडमिन) विवेक पदम के मुताबिक खिलाड़ियों के लिए जितना जरूरी फॉर्म को कायम रखना है, उतना ही जरूरी रिहैब भी है। कई बार खिलाड़ी को ट्रेनिंग के दौरान चोट लग जाती है तो वह एक खिलाड़ी के लिए सबसे बुरा समय हो जाता है। इससे पूर्व चोटिल होने के बावजूद बजरंग पूनिया भी मेडल जीतकर लाए थे, लेकिन खिलाड़ी के लिए रिहैब बहुत जरूरी है। अभी हमारे खिलाड़ी को रिहैब के लिए बाहर जाना पड़ता था। तीन रिहैब सेंटर खुलने के बाद चारों सेंटर पूरे हरियाणा को कवर करेंगे। दो सेंटर के पास 5-5 और दो सेंटर के पास 6-6 जिले होंगे। यहां पर हाई परफार्मेंस मैनेजर, फिजियोथैरिपिस्ट, न्यूट्रिशियन, ट्रेनर, स्ट्रेंस्ट एंड कंडीशनर एक्सपर्ट और अनुभवी कोच मौजूद होंगे।

संविदा पर होगी भर्तियां

इन सेंटर पर खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर एक हाई परफार्मेंस मैनेजर, फिजियोथैरेपिस्ट, डाइटीशियन, ट्रेनर, स्ट्रेंस्ड एंड कंडीशनर एक्सपर्ट और कोच की संविदा पर भर्तियां होगी। इसमें हाई परफार्मेंस मैनेजर सेंटर को लीड करेंगे। इस सेंटर में एंट्री पाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को ट्रायल पास करना होता है, मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों को एंट्री मिलती हैं।हरियाणा में तीन नए ए स्टार रिहैब सेंटर जल्द ही संचालित होने लगेंगे। इसकी तैयारी पूरी कर प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सरकार से मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। इन सेंटर पर हरियाणा के खिलाड़ी तो रिहैब करेंगे ही साथ में दूसरे राज्यों के खिलाड़ी भी आ सकेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow