हरियाणा देश- विदेश के निवेशकों के लिए बना पहली पसंद- मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का नेतृत्व यह सिखाता है कि जब नियत साफ हो व इरादे मजबूत हो तो देश हर क्षेत्र में विकास की राह पर आगे बढ़ता है।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा की भूमि अवसरों व संभावनाओं के लिए जानी जाती है। आज हरियाणा देश व विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। रिफॉर्म, परफॉर्म व ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए हरियाणा ने जो विकास किया है, वह हर क्षेत्र में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल व दूरदर्शी नेतृत्व में देश ने एक नए युग की ओर कदम बढ़ाया है। प्रधानमंत्री का विजन सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ना है।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री का नेतृत्व यह सिखाता है कि जब नियत साफ हो व इरादे मजबूत हो तो देश हर क्षेत्र में विकास की राह पर आगे बढ़ता है। उनके मार्गदर्शन में हमने हरियाणा को विकास व जन कल्याण में अग्रणी बनाया है। हरियाणा के सकल घरेलू उत्पाद में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 25 हजार 759 रुपए तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र को वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। आने वाले समय में कुरुक्षेत्र व करनाल के बीच भी एक हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को हवाई कनेक्टिविटी मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा का हर जिला अब हाइवे से जुड़ गया है। हर जिला में अनेक नए एक्सप्रेसवे के निर्माण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। हरियाणा कृषि उद्योग संयंत्रों के व्यापार का प्रमुख केंद्र बन गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेशकों को लाइसेंस लेने या व्यापार स्थापित करने के लिए किसी भी प्रकार की अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेशकों के साथ भी लगातार संपर्क बनाए रखने के लिए अलग से विदेश सहयोग विभाग बनाया है। आने वाले समय में सरकार एक बड़ा इन्वेस्टर मीट का आयोजन करेगी। उन्होंने निवेशकों को हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि हरियाणा सरकार निवेशकों के सहयोग के लिए हर समय तैयार है।
What's Your Reaction?