हरियाणा में BJP को एक और झटका, रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा ने छोड़ा पार्टी का साथ
हरियाणा में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के बाद बीजेपी खेमे में हलचल तेज हो गई है।
हरियाणा में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के बाद बीजेपी खेमे में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में अब बीजेपी हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया से बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
शमशेर गिल भी छोड़ चुके हैं पार्टी की प्राथमिकता
कहा जा रहा है कि आगामी चुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से लक्ष्मण नापा ने पार्टी छोड़ दी है। बीजेपी ने इस बार रतिया सीट से सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है। वहीं, इससे पहले बीजेपी के एक और वरिष्ठ नेता शमशेर गिल ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी थी और सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया था।
What's Your Reaction?