Haryana : पंचकूला दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा के पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित सहकारी सम्मेलन में शिरकत की।

Dec 24, 2025 - 17:49
Dec 24, 2025 - 17:59
 15
Haryana : पंचकूला दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को हरियाणा के पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने सबसे पहले इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित सहकारी सम्मेलन में शिरकत की। अपने संबोधन में शाह ने कहा, “गीता की भूमि और हरि की भूमि हरियाणा में आकर आप सब से मिलना मेरे लिए गौरव की बात है।” उन्होंने कहा कि हरियाणा ने देश की खाद्य सुरक्षा, दूध उत्पादन और खेलों में पदकों की झड़ी लगाने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। 

पासिंग आउट परेड में हुए शामिल

इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ताऊ देवी लाल स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने 5,061 पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “यह देखकर गर्व होता है कि इस परेड का नेतृत्व बेटियों ने किया है। जब देश की बेटियां पहली पंक्ति में खड़ी होती हैं, तो यह देश के लिए एक प्रेरणादायक संदेश होता है।”

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी का वर्ष है। उन्होंने कहा कि “अटल जी राजनीति में अडिग और सिद्धांतों पर अटल थे। वे पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे जो कांग्रेस से नहीं आए थे और उनके नेतृत्व में भारत ने परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के रूप में पहचान बनाई।” केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि वे पंचकूला में अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया, जो आने वाले वर्षों तक हरियाणा के युवाओं को प्रेरणा देती रहेगी।

‘भारत टैक्सी’ सेवा जल्द शुरु करने की घोषणा

अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही ‘भारत टैक्सी’ नाम से एक नई पहल शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा, “देशभर में टैक्सी कंपनियां काम करती हैं, लेकिन अब भारत टैक्सी ऐसा प्लेटफॉर्म होगा जिसका मुनाफा सीधे ड्राइवरों की जेब में जाएगा। इससे ड्राइवरों की आय बढ़ेगी और यात्रियों को भी सुलभ सुविधा मिलेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि भारत टैक्सी देश की सबसे बड़ी टैक्सी सेवा बनेगी।”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।