हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव का समय हुआ घोषित, जानिए किस महीने में होंगे चुनाव ?
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव करवाने से संबंधित सभी तैयारी प्रगति पर है। कमेटी के लिए 40 वार्ड बनाए गए हैं तथा लगभग दो लाख 84 हजार सिखों ने उक्त चुनाव के लिए मतदाता सूची में अपने नाम पंजीकृत करवाए हैं।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव करवाने से संबंधित सभी तैयारी प्रगति पर है। कमेटी के लिए 40 वार्ड बनाए गए हैं तथा लगभग दो लाख 84 हजार सिखों ने उक्त चुनाव के लिए मतदाता सूची में अपने नाम पंजीकृत करवाए हैं।
नए मतदाता करवा पाएंगे अपना नाम पंजीकृत
हरियाणा के गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो आज तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची में अपना नाम मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं करवा पाया है, वह अब भी उक्त कमेटी की मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है।
मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए आवेदन (इस कार्यालय द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी होने तक) संबंधित वार्ड के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकता है तथा उसके बाद चुनाव संपन्न होने तक आवेदन संबंधित उपायुक्त को प्रस्तुत किया जा सकता है।
2025 माह में हो सकते हैं चुनाव
उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कार्यक्रम जनवरी, 2025 माह में आयोजित किए जाने की संभावना है तथा चुनाव की सही तारीख की घोषणा चुनाव कार्यक्रम जारी करते समय की जाएगी।
What's Your Reaction?