Haryana : STF ने कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को किया गिरफ्तार, संगीन धाराओं के तहत कई केस हैं दर्ज
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। अमन भैंसवाल भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ था और उसके खिलाफ हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। दो साल पहले उसने गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग कर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। इस वारदात के बाद वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका भाग गया था।
रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद गिरफ्तारी
कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल के अमेरिका भागने के बाद इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया, जिसके बाद अमेरिकी एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार कर भारत डिपोर्ट कर दिया। बुधवार सुबह जैसे ही अमन की फ्लाइट दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उतरी, STF ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
गोलीबारी की घटना
गोलीबारी की यह वारदात गोहाना की पुरानी अनाज मंडी के पास स्थित मातू राम हलवाई की दुकान पर हुई थी। उस दिन दुकान पर सामान्य रूप से काम चल रहा था, जब बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और दुकान का स्टाफ छिप गया। दूध देने आए माहरा गांव के विजेंद्र को गोली लगी और उसे अस्पताल ले जाया गया। गोलियों से दुकान के बर्तन और शीशे को भी नुकसान हुआ।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें
मातू राम हलवाई की दुकान पर इससे पहले भी 2017 में इसी तरह की घटना हुई थी। तब बदमाशों ने दुकान पर गोलियां चलाकर 50-50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
What's Your Reaction?