Haryana News : नूंह के गन हाउस में जोरदार धमाका, 50 फीट दूर तक बिखरे शीशे, चार लोग घायल
नूंह शहर में सत्यम गन हाउस में दोपहर करीब 1 बजे एक बड़ा धमाका हुआ। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।
हरियाणा के नूंह शहर में गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248-ए पर जोगीपुर रोड के पास स्थित सत्यम गन हाउस में सोमवार, 5 जनवरी को दोपहर करीब 1 बजे जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं।
आपको बता दें कि, इस धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गन हाउस की दीवारें क्षतिग्रस्त होकर बिखर गईं, वहीं दुकान के प्रवेश द्वार पर लगे कांच के शीशे उखड़कर लगभग 50 फीट दूर राष्ट्रीय राजमार्ग तक जा गिरे।
कारणों की जांच में जुटी पुलिस टीमें
पुलिस और दमकल विभाग द्वारा ब्लास्ट के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सत्यम गन हाउस कई वर्षों से इसी स्थान पर संचालित हो रहा था और इसका स्वामित्व ताहिर हुसैन के पास है।
सूत्रों के मुताबिक, हादसे के वक्त दुकान के अंदर हथियारों की मरम्मत का कार्य चल रहा था। दुकान में बड़ी मात्रा में कारतूस और हथियारों से संबंधित सामग्री रखी हुई थी। इस पूरी घटना को लेकर इस वक्त ये आशंका जताई जा रही है कि मरम्मत के दौरान आग लगने से गोला-बारूद में विस्फोट हुआ, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ।
घटना में कितने लोग हुए घायल ?
इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई, जो राहत की बात है। हालांकि, तीन से चार लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नूंह में भर्ती कराया गया है। दुकान को हुए नुकसान का आकलन और विस्फोट के वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी। धमाके की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल भी मौके पर भीड़ मौजूद है।
दमकल विभाग ने क्या कहा ?
दमकल कर्मियों ने बताया कि उन्हें विस्फोट की सूचना पुलिस के माध्यम से मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची, तब दुकान का सामान चारों ओर बिखरा हुआ था, दीवारें गिर चुकी थीं और दूर-दूर तक कांच के टुकड़े फैले हुए थे।
आग पूरी तरह काबू में थी, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर तैनात रहीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी आयुष यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल प्रशासन हर पहलू से मामले की जांच में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें : PM मोदी और CM योगी के बीच हुई हाई-लेवल मीटिंग, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा…
What's Your Reaction?