PM मोदी और CM योगी के बीच हुई हाई-लेवल मीटिंग, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा…

दिल्ली में पीएम मोदी और सीएम योगी के बीच मीटिंग करीब आधे घंटे तक चली, जिसमें उन्होंने कैबिनेट विस्तार और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) पर चर्चा की।

Jan 5, 2026 - 15:08
Jan 5, 2026 - 15:08
 22
PM मोदी और CM योगी के बीच हुई हाई-लेवल मीटिंग, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा…
PM Modi and CM Yogi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार, 5 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह शिष्टाचार भेंट करीब आधे घंटे तक चली, जिसमें राज्य और संगठन से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। इस मुलाकात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी ने दी। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री से हुई भेंट की तस्वीरें अपने एक्स (X) अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन ‘नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को और अधिक गति देने वाला है और इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया।

कैबिनेट विस्तार को लेकर हुई चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में उत्तर प्रदेश में संभावित कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई। मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय संतुलन और सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखने पर विचार किया गया। इसके अलावा एसआईआर (SIR) से जुड़े विषयों पर भी बातचीत हुई। दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अन्य राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। 

तय कार्यक्रम के अनुसार, वह सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से भी उनकी भेंट संभव है। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी दिल्ली पहुंचे थे और उन्होंने भी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की थी। इन बैठकों को संगठन और सरकार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : अमृतसर में AAP सरपंच की दिनदहाड़े हत्या का मामला, CM मान ने DGP को दिए...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow