हरियाणा IPS सुसाइड केस : रोहतक SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाया गया पद से
उनकी जगह IPS अफसर सुरेंद्र सिंह भौरिया को SP लगाया गया है।
हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड के विवाद के बीच रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को हटा दिया गया, उनकी जगह IPS अफसर सुरेंद्र सिंह भौरिया को SP लगाया गया है।
बता दें कि पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार की मांग है कि DGP शत्रुजीत कपूर और SP नरेंद्र बिजारणिया को हटाकर गिरफ्तार किया जाए।
अमनीत पी. कुमार ने आरोप लगाया है कि इन्होंने ही पूरन कुमार को करप्शन केस में फंसाया है, हालांकि अभी सरकार ने DGP पर कोई फैसला नहीं लिया है।
What's Your Reaction?