Haryana Election 2024: हरियाणा की सियासत में किसका होगा आज मंगल, कांग्रेस लौटेगी सत्ता में या BJP लगाएगी हैट्रिक
सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि क्या भाजपा राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है या कांग्रेस दस साल बाद सत्ता में वापसी करेगी।
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। इंतजार खत्म हुआ। मंगलवार को तय हो जाएगा कि हरियाणा की राजनीति में कौन किस्मतवाला होगा। सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि क्या भाजपा राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है या कांग्रेस दस साल बाद सत्ता में वापसी करेगी।
अगर भाजपा राज्य में तीसरी बार कमल खिलाती है तो उसकी जीत हरियाणा के इतिहास में दर्ज हो जाएगी। आपको बता दें कि राज्य में अभी तक किसी भी पार्टी ने लगातार तीसरी बार सरकार नहीं बनाई है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। वहीं इनेलो का दावा है कि किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा और वह सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी सबकी नजर रहेगी। किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय विधायकों की भूमिका बढ़ जाएगी।
What's Your Reaction?