हरियाणा CET परीक्षा : परीक्षा देने पहुंचे एक ही शक्ल के दो परीक्षार्थी, पुलिस ले गई थाने
पंचकूला में DCP परीक्षार्थी के लिए देवदूत बनी तो वहीं यमुनानगर में पुलिस चौंकती नजर आई।
हरियाणा में आज से 2 दिनों के लिए CET परीक्षा का आयोजन किया गया, परीक्षा का आज पहला दिन था इस परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया जहां एक ओर पंचकूला में DCP परीक्षार्थी के लिए देवदूत बनी तो वहीं यमुनानगर में पुलिस चौंकती नजर आई।
यमुनानगर में मधु चौक स्थित डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब पुलिस परीक्षार्थियों को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ थाने ले गई। दरअसल परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे ऐसे परीक्षार्थियों में कोई जुड़वा भाई था तो कोई जुड़वा बहन, इसी कारण परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की समस्या भी बढ़ती नजर आई।
What's Your Reaction?