हरियाणा CET परीक्षा : गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंचा परीक्षार्थी, DCP ने की मदद
DCP सृष्टि गुप्ता उसके लिए देवदूत बन कर उसे खुद की गाड़ी से उसके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जिसके बाद परीक्षार्थी ने हरियाणा पुलिस और पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता को धन्यवाद दिया।
हरियाणा में 2 दिवसीय CET परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज पहला दिन था। इस परीक्षा को लेकर पुलिस विभाग भी सतर्क नजर आया, पंचकूला से ऐसी ही खबर सामने आई है जहां DCP सृष्टि गुप्ता ने परीक्षा शुरू होने से कुछ मिनट पहले खुद की एस्कॉर्ट गाड़ी से परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
दरअसल यहां एक परीक्षार्थी गलत फहमी की वजह से दूसरे परीक्षा केंद्र पहुंच गया था जब उसे इसका एहसास हुआ तो परेशान हो गया क्यों कि परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्धारित समय में थोड़ा ही वक्त बचा था ऐसे में जिले की DCP सृष्टि गुप्ता उसके लिए देवदूत बन कर उसे खुद की गाड़ी से उसके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया जिसके बाद परीक्षार्थी ने हरियाणा पुलिस और पंचकूला की DCP सृष्टि गुप्ता को धन्यवाद दिया।
What's Your Reaction?