हरियाणा CET Exam : हरियाणा में खत्म हुई CET परीक्षा, परीक्षार्थी बोले- हरियाणा GK थी मुश्किल
कई परीक्षार्थियों ने बताया कि हरियाणा GK सेक्शन अपेक्षाकृत “मॉडरेट से टफ” लेवल का रहा।
हरियाणा CET की परीक्षा आज समाप्त हो चुकी है, यह परीक्षा दो दिन (26-27 जुलाई) चार शिफ्टों में आयोजित की गई थी जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।
परीक्षार्थियों की ओर से पेपर पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आई हैं, खासकर हरियाणा GK सेक्शन को लेकर। अधिकतर अभ्यर्थियों ने कहा कि गणित और रीजनिंग आसान या औसत स्तर के रहे, वहीं अंग्रेज़ी व हिंदी व्याकरण भी ठीक-ठाक थी। लेकिन हरियाणा GK के करीब 25 प्रश्नों को अधिकांश ने मुश्किल बताया, हालांकि जिन छात्रों की पढ़ाई मजबूत थी, उन्हें पेपर औसत से आसान लगा।
कई परीक्षार्थियों ने बताया कि हरियाणा GK सेक्शन अपेक्षाकृत “मॉडरेट से टफ” लेवल का रहा। उसमें बजट, योजनाओं, समसामयिक घटनाओं, राज्य के इतिहास, भूगोल आदि से जुड़े प्रश्न अधिक आए, और खासकर करेंट अफेयर्स तथा कंप्यूटर सेक्शन ने छात्रों को चौंकाया।
What's Your Reaction?