हरियाणा BJP ने बुलाई चुनाव समिति की बैठक, टिकटों पर होगा मंथन, जानिए कब आएगी पहली लिस्ट ?

हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल एक्शन में आ गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 12 सिंतबर को नामांकन की अंतिम तिथि है।

Aug 20, 2024 - 12:44
 26
हरियाणा BJP ने बुलाई चुनाव समिति की बैठक, टिकटों पर होगा मंथन, जानिए कब आएगी पहली लिस्ट ?
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा में विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दल एक्शन में आ गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 12 सिंतबर को नामांकन की अंतिम तिथि है। इससे पहले सभी दलों को प्रत्याशियों की घोषणा करनी है। इसी को लेकर भाजपा ने चुनाव समिति की एक अहम बैठक बुलाई है। यह बैठक 22 और 23 अगस्त को गुरुग्राम में होगी। इस बैठक में हरियाणा भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में टिकट वितरण पर मंथन होगा।

सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के अपने उम्मीदवारों को लेकर 25 से 30 अगस्त के बीच टिकटों की पहली सूची जारी कर सकती है। पहली सूची में उन सीटों और उम्मीदवारों को जगह दी जाएगी,  जहां भाजपा मजबूत स्थिति में है और जो जिताऊ और मजबूत उम्मीदवार हैं। सूत्रों के अनुसार पहली सूची में लगभग 20 से 25 टिकट जारी किए जाएंगे। इसके साथ बड़ी संख्या में मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे जा सकते हैं !

ये रहेंगे  मौजूद

इस मीटिंग में मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, सुधा यादव, ओमप्रकाश धनखड़, ज्ञानचंद गुप्ता, अनिल विज, रामबिलास शर्मा, ज्ञानचंद गुप्ता, कैप्टन अभिमन्यु और जेपी दलाल समेत चुनाव समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहेंगे।

90 सीटों के तैयार होंगे पैनल 

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की इस दो दिवसीय बैठक में हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों के लिए पैनल तैयार किए जाएंगे। इसके बाद पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व उस पर चर्चा करेगा, जिसके बाद नामों का ऐलान किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow