हरियाणा विधानसभा को किया गया भंग, कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे नायब सैनी  

1947 में देश आजाद होने के बाद कभी किसी राज्य में ऐसी नौबत नहीं आई यहां तक कि कोरोना काल में भी हरियाणा में ऐसे ही संकट को टालने के लिए एक दिन का सेशन बुलाया गया था। 

Sep 13, 2024 - 07:33
 20
हरियाणा विधानसभा को किया गया भंग, कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहेंगे नायब सैनी  
Advertisement
Advertisement

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 52 दिन पहले प्रदेश विधानसभा को भंग कर दिया है, राज्य की बीजेपी सरकार ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। नियम के मुताबिक, विधानसभा के 2 सेशन में छह महीने से ज्यादा का गैप नहीं हो सकता लेकिन हरियाणा विधानसभा के पिछले सेशन को 12 सितंबर को 6 महीने पूरे हो रहे थे। 

चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने की वजह से सेशन बुलाना संभव नहीं था इस संवैधानिक संकट से बचने के लिए सैनी सरकार ने विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी। 

संवैधानिक संकट के बाद विधानसभा भंग करने का यह पहला मामला है, 1947 में देश आजाद होने के बाद कभी किसी राज्य में ऐसी नौबत नहीं आई यहां तक कि कोरोनाकाल में भी हरियाणा में ऐसे ही संकट को टालने के लिए एक दिन का सेशन बुलाया गया था। 

बता दें कि विधानसभा भंग होने के बाद नायब सिंह सैनी कार्यावहक सीएम के तौर पर काम करेंगे...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।