हरियाणा विधानसभा चुनाव : सोनीपत के गोहाना में आज PM की रैली, 22 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी होंगे शामिल
प्रधानमंत्री की रैली में नायब सैनी समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहेंगे वहीं स्थानीय पुलिस के साथ एसपीजी ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा होगा इससे पहले उन्होंने 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से हरियाणा में हुंकार भरेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज सोनीपत के गोहाना में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे, पीएम मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे सोनीपत के गोहाना में बीजेपी जन आशिर्वाद रैली में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस जन आशीर्वाद रैली के लिए गोहाना बाईपास पर 25 एकड़ में पंडाल लगाया गया है साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की इस चुनावी रैली में 22 हलकों के भाजपा प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचेंगे, इनमें रोहतक की 9, सोनीपत की 9 और पानीपत की 4 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता और प्रत्याशी शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री की रैली में नायब सैनी समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहेंगे वहीं स्थानीय पुलिस के साथ एसपीजी ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा होगा इससे पहले उन्होंने 14 सितंबर को कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया था।
What's Your Reaction?