Haryana Assembly Elections : भाजपा उम्मीदवारों के नाम तय, हिसार और बादशाहपुर से इनकी लगेगी लॉटरी
हरियाणा भाजपा की विधानसभा चुनाव समिति की बैठक पिछले दिनों गुरुग्राम में हुई थी। दो दिन चली बैठक में 90 विधानसभा सीटों के लिए पैनल तैयार किए गए।
Haryana Assembly Elections : हरियाणा भाजपा की विधानसभा चुनाव समिति की बैठक पिछले दिनों गुरुग्राम में हुई थी। दो दिन चली बैठक में 90 विधानसभा सीटों के लिए पैनल तैयार किए गए। बताया जा रहा है कि छोटी टोली की बैठक में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। तो वहीं केंद्रीय समिति की बैठक के बाद 30 अगस्त को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है।भाजपा नेतृत्व को सबसे ज्यादा मंथन उन सीटों पर करना पड़ा, जहां विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर हावी है।
हिसार और बादशाहपुर में कड़ा मुकाबला
हिसार सीट पर भी कड़ा मुकाबला है। यहां से सैनी के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और भाजपा सांसद नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल के बीच टिकटों को लेकर जोर आजमाइश चल रही है। फिलहाल पार्टी सावित्री जिंदल को टिकट देने के पक्ष में है। वहीं, अहीरवाल की भी कुछ सीटों पर काफी मशक्कत करनी पड़ी। बादशाहपुर में पूर्व मंत्री राव नरबीर और मनोहर लाल के पूर्व ओएससी जवाहर यादव के बीच टिकट को लेकर काफी जोर-आजमाइश चल रही है। सूत्रों ने बताया कि राव नरबीर के नाम पर लगभग सहमति बन गई है।
What's Your Reaction?