हार्दिक का ओवर-कॉन्फिडेंस मुंबई को ले डूबा! लखनऊ ने 12 रनों से हराया
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया, लेकिन मिशेल मार्श और एडेन मार्करम की अर्धशतकीय पारियां उनके लिए भारी साबित हुईं।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले खेलते हुए 203 रन बनाए, जवाब में मुंबई आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में 191 रन ही बना सकी और 12 रनों से मैच हार गई। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया, लेकिन मिशेल मार्श और एडेन मार्करम की अर्धशतकीय पारियां उनके लिए भारी साबित हुईं।
रोमांचक रहा लखनऊ-मुंबई मैच
मुंबई इंडियंस अपना पिछला मैच 8 विकेट से जीतकर आ रही थी। इस बार लखनऊ ने उनके सामने 204 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए MI की शुरुआत बेहद खराब रही। रोहित शर्मा घुटने की चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे थे, इसलिए विल जैक्स और रयान रिकेल्टन ने मुंबई के लिए ओपनिंग की। लेकिन 17 के स्कोर तक जैक्स और रिकेल्टन दोनों ही अपने विकेट गंवा चुके थे। जैक्स ने 5 रन और रिकेल्टन ने 10 रन बनाए।
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और नमन धीर ने मैच में अहम साझेदारी की। दोनों के बीच 69 रनों की अहम साझेदारी हुई। एक तरफ नमन धीर ने 24 गेंदों पर 46 रन बनाए, वहीं सूर्या के बल्ले से 43 गेंदों पर 67 रनों की पारी निकली। हालात ऐसे थे कि MI को आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए 61 रन बनाने थे। चूंकि पहले से सेट सूर्या क्रीज पर थे, इसलिए मुंबई की जीत आसान लग रही थी। लेकिन सूर्या 67 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे MI के लिए मैच मुश्किल में पड़ गया। शार्दुल ठाकुर के ओवर ने पलटा मैच
मुंबई इंडियंस को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 29 रन बनाने थे। क्रीज पर हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा मौजूद थे। उनके रहते 29 रन का यह लक्ष्य हासिल करना पूरी तरह संभव लग रहा था। लेकिन जैसा कि कहते हैं 19वां ओवर मैच को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। यहां शार्दुल ठाकुर ने 19वें ओवर में एलएसजी के लिए मैच पलट दिया। उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 7 रन दिए, जिससे आखिरी ओवर में आवेश खान को बचाने के लिए 21 रन मिले। आवेश की पहली ही गेंद पर छक्का लगा, लेकिन उन्होंने अगली गेंदों पर जोरदार वापसी की और लखनऊ की 12 रन से जीत सुनिश्चित कर दी।
What's Your Reaction?






