HTET 2024: हरियाणा टीईटी की परीक्षा की अंतिम तारीख बढ़ाई, जल्दी करें आवेदन !

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर, 2024 निर्धारित की थी..

Nov 13, 2024 - 14:06
 26
HTET 2024: हरियाणा टीईटी की परीक्षा की अंतिम तारीख बढ़ाई, जल्दी करें आवेदन !
HTET 2024
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन/शुल्क भरने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर, 2024 निर्धारित की थी, जिसे बढ़ाकर 15 नवम्बर, 2024 कर दिया गया है। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा निदेशालय, सेकेण्डरी शिक्षा, हरियाणा के निर्देशानुसार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 7 व 8 दिसंबर, 2024 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थी अपने विवरणों में जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आईडी, जेंडर व आधार नम्बर में 16 व 17 नवम्बर, 2024 को ऑनलाइन माध्यम से संशोधन कर सकते हैं। उन्होंने जानकारी दी कि 15 नवम्बर, 2024 उपरान्त ऑनलाइन आवेदन तथा 17 नवम्बर, 2024 उपरांत विवरण सुधार करने की अनुमति नहीं होगी। इस सन्दर्भ में कोई भी प्रार्थना/प्रतिवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदक/अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना आवेदन प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करें। यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई उत्पन्न होती है तो हैल्पलाईन नम्बर 8938001176, 8958001178 व ई-मेल आईडी htethelpdesk@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow