गुरुग्राम पुलिस ने एक लाख के इनामी अपराधी को किया ढेर, दिल्ली के डॉक्टर की हत्या में था शामिल
इस मुठभेड़ के दौरान गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी बाल-बाल बच गए।
हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने नेपाल मूल के कुख्यात अपराधी भीम जोरा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है, उस पर दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या के बाद डकैती और गुरुग्राम में बीजेपी महरौली की जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर पर 22 लाख की चोरी का आरोप था, जिसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम रखा था।
मंगलवार सुबह गुरुग्राम में पुलिस की उससे मुठभेड़ हो गई, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को देखते ही अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह भी घायल हो गया जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस मुठभेड़ के दौरान गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी बाल-बाल बच गए।
What's Your Reaction?