गुजरात ने घर में घुसकर बेंगलुरु को हराया, सुदर्शन-बटलर ने बरपाया कहर!
इस मैच से पहले बैंगलोर और गुजरात के बीच हुई भिड़ंत में आरसीबी का पलड़ा भारी था, जिसने 5 में से 3 मैच जीते थे। ऐसे में गुजरात के पास बराबरी करने का मौका था और गिल की टीम ने यह कर दिखाया। गुजरात की इस जीत की नींव उसके तेज गेंदबाजों ने रखी, जिन्होंने पावरप्ले में ही बैंगलोर के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।

IPL 2025 का शानदार आगाज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता और चेन्नई जैसे मैदानों पर लगातार 2 मैच जीतने वाली बैंगलोर को यह हार अपने घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में झेलनी पड़ी है, जहां इस सीजन में टीम का यह पहला मैच था। बुधवार 2 अप्रैल को खेले गए इस सीजन के 14वें मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने बिना किसी परेशानी के बैंगलोर को 8 विकेट से हरा दिया। खास बात यह रही कि गुजरात की इस जीत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज साबित हुए, जो इस सीजन से पहले लगातार 7 साल तक आरसीबी का हिस्सा रहे थे।
इस मैच से पहले बैंगलोर और गुजरात के बीच हुई भिड़ंत में आरसीबी का पलड़ा भारी था, जिसने 5 में से 3 मैच जीते थे। ऐसे में गुजरात के पास बराबरी करने का मौका था और गिल की टीम ने यह कर दिखाया। गुजरात की इस जीत की नींव उसके तेज गेंदबाजों ने रखी, जिन्होंने पावरप्ले में ही बैंगलोर के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया। हालांकि, इस दौरान उनकी फील्डिंग ने जरूर निराश किया लेकिन फिर भी गेंदबाजों ने काम आसान कर दिया था।
सिराज ने बैटिंग को किया तहस-नहस
इस मैच को लेकर सबसे ज्यादा रोमांच सिराज और विराट कोहली के बीच की भिड़ंत को लेकर था, लेकिन कोहली (7) के दूसरे ओवर में ही अरशद खान की गेंद पर आउट होने से ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। हालांकि, सिराज ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद अपने और अपनी पुरानी टीम के प्रशंसकों को गम जरूर दिया। सातवें ओवर तक ही बैंगलोर ने 42 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसमें कोहली, फिल साल्ट और कप्तान रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज शामिल थे। इसमें भी सिराज ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
सिराज के इस आक्रमण का फायदा प्रसिद्ध कृष्णा (1/26) और साई किशोर (2/22) जैसे गेंदबाजों ने भी उठाया। खासकर विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन मुश्किल में नजर आए। वहीं जितेश शर्मा (33) ने जरूर दमदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि, इस दौरान गुजरात ने लिविंगस्टोन को 3 मौके दिए और उन्होंने 54 रनों की अहम पारी खेलकर इसका फायदा उठाया। अंत में टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन बनाकर बैंगलोर को 169 रन के मैच लायक स्कोर तक पहुंचाया। सिराज ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
बेंगलुरु के बॉलर फेल, सुदर्शन-बटलर ने बरपाया कहर
पिछले दो मैचों में पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी करने वाले RCB के गेंदबाज इस बार वैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाए। भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने कुछ कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन साई सुदर्शन (49) और कप्तान शुभमन गिल (14) की जोड़ी ने आक्रामक रुख अपनाया और बाउंड्री बटोरी। हालांकि, भुवनेश्वर ने गिल को ज्यादा दूर नहीं जाने दिया और पहला विकेट 32 के स्कोर पर गिर गया। लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन और जोस बटलर ने पारी को संभाला और बैंगलोर को वापसी का मौका नहीं दिया।
13वें ओवर में बैंगलोर ने गेंद बदली और जोश हेजलवुड ने साई सुदर्शन को अर्धशतक बनाने से रोक दिया। लेकिन इसका मैच पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि मैच का नतीजा लगभग तय हो चुका था। बटलर अपने आक्रामक फॉर्म में आ चुके थे। उनका साथ देने के लिए शरफान रदरफोर्ड भी थे जिन्होंने बटलर के साथ 63 रनों की नाबाद साझेदारी की और टीम को 17.5 ओवर में जीत दिला दी। बटलर ने सिर्फ 39 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। रदरफोर्ड 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।
What's Your Reaction?






