Gujarat : सोमनाथ मंदिर में अमित शाह की गूंज, बोले - सनातन धर्म अमर है, इसे मिटाने वाले मिट गए
गुजरात दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को लेकर भावनात्मक संदेश दिया।
गुजरात दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को लेकर भावनात्मक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत के सनातन धर्म, उसकी संस्कृति और आस्था को खत्म करना किसी के लिए भी संभव नहीं है।
सनातन धर्म सूरज और चांद की तरह अमर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सनातन धर्म सूरज और चांद की तरह अमर है। यह धर्म समय, आक्रमण और अत्याचार, हर परीक्षा में अडिग रहा है और आगे भी रहेगा।”
आस्था और स्वाभिमान का प्रतीक - सोमनाथ मंदिर
अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने सोमनाथ मंदिर को भारत की सांस्कृतिक चेतना और स्वाभिमान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “पिछले हजार वर्षों में सोमनाथ मंदिर को अनेक बार तोड़ा गया, लेकिन हर बार वह पहले से अधिक भव्य रूप में पुनर्निर्मित हुआ। इतिहास गवाह है कि जिन्होंने इसे नष्ट करने का प्रयास किया, वे खुद गायब हो गए, जबकि सोमनाथ आज भी उसी गौरव और आस्था के साथ खड़ा है।”
16 बार ध्वस्त हुआ सोमनाथ मंदिर
अमित शाह ने कहा कि सोमनाथ मंदिर 16 बार ध्वस्त हुआ और हर बार पुनर्निर्मित किया गया। यह केवल एक धार्मिक पुनर्निर्माण नहीं था, बल्कि यह भारत की सनातन संस्कृति की समाज की एकजुटता और आस्था की अटूट शक्ति का प्रतीक है।
‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ शुरुआत
अमित शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 जनवरी को ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ की शुरुआत की है। यह पर्व महमूद गजनी के 1026 ईस्वी में हुए आक्रमण और उसके बाद मंदिर के पुनर्निर्माण के एक हजार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। शाह ने कहा कि यह आयोजन सिर्फ इतिहास को याद करने के लिए नहीं, बल्कि सांस्कृतिक स्वाभिमान और राष्ट्रीय चेतना को पुनर्जीवित करने का प्रयास है।
What's Your Reaction?