श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट, धमाके में 10 लोग घायल

यहां रविवार को संडे मार्केट लगती है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि यह किस तरह का धमाका था।

Nov 3, 2024 - 17:10
 9
श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड ब्लास्ट, धमाके में 10 लोग घायल
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड धमाका हुआ है। इस धमाके में 10 लोगों के घायल होने की खबर है। धमाके के बाद लाल चौक के पास हड़कंप मच गया क्योंकि लाल चौक का इलाका काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। यहां रविवार को संडे मार्केट लगती है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि यह किस तरह का धमाका था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के IG ने कहा है कि यह एक रहस्यमय धमाका था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। आतंकी धमाका होने की भी आशंका है। सूत्रों ने बताया कि धमाके में घायल हुए सभी लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। धमाके वाले इलाके को पूरी तरह से घेरकर सील कर दिया गया है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। कल यानी शनिवार को श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर उस्मान को मार गिराया। उस्मान को लश्कर कमांडर सज्जाद गुल का दाहिना हाथ माना जाता था। उस्मान का कोड नाम "छोटा वालिद" था।

48 घंटे में तीन अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़

उसे कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा का सबसे सीनियर कमांडर माना जाता था। उस्मान के शव के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया गया। पिछले 48 घंटे में कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई। इन मुठभेड़ों में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इन मुठभेड़ों में श्रीनगर, बांदीपोरा और अनंतनाग शामिल हैं।

घाटी में लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खात्मे के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां आए दिन आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते हैं और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। इससे निपटने के लिए सुरक्षा बल हमेशा तैयार रहते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow