पंजाब में बढ़ते नशे को लेकर बोले राज्यपाल, कहा- प्रदेश में नशे के पीछे पाकिस्तान का हाथ
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में नशे की वजह से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने पंजाब विश्वविद्यालय के साथ मिलकर पंजाब में नशा मुक्ति अभियान "महिलाओं पर बढ़ते बोझ का पर्दाफाश" शुरू किया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर राहतकर समेत पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया बतौर मुख्य अतिथि के शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमसे सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकता इसलिए वो नशे को हथियार बनाकर हमारे युवाओं को कमजोर करने की कोशिश में है।
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में नारकोटिक्स कन्विक्शन 80 से 85 प्रतिशत है जबकि राजस्थान में 23 से 28 प्रतिशत ही है, वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब में नशे की वजह से युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है।
What's Your Reaction?