पंजाब में गेहूं की सरकारी खरीद जारी, मंत्री लाल चंद कटारूचक ने मंडियों का किया निरीक्षण
पंजाब पुलिस और अन्य विभागों की ओर से कड़ी जांच की जा रही है, ताकि अन्य राज्यों से कोई भी फसल पंजाब में न आए और न ही बेची जाए

पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक ने रूपनगर की अनाज मंडी में गेहूं खरीद के प्रबंधों का जायजा लिया साथ ही उन्होंने नई अनाज मंडी का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अनाज मंडी में गेहूं खरीद के सभी प्रबंधों की समीक्षा की साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब में गेहूं की फसल बंपर होने की उम्मीद है जिसके तहत 125 मीट्रिक टन गेहूं पंजाब की मंडियों में पहुंचने की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी कहा कि मंडियों में काम करने वाले मजदूरों का भत्ता भी मान सरकार की ओर से बढ़ा दिया गया है जिससे पंजाब में मजदूरों को करीब 10 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पंजाब पुलिस और अन्य विभागों की ओर से कड़ी निगरानी की जा रही है, ताकि अन्य राज्यों से कोई भी फसल पंजाब में न आए और न ही बेची जाए, अगर ऐसा करता कोई पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






