गांवों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सरकार : गौरव गौतम

प्रदेश के साथ-साथ गांवों को भी विकास कार्यों के बल पर हर सुविधाएं उपलब्ध करवाकर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है। सरकार गांवों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Feb 2, 2025 - 13:45
Feb 2, 2025 - 17:38
 16
गांवों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही सरकार : गौरव गौतम
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, खेल और कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि वर्तमान सरकार देश व प्रदेश के साथ-साथ गांवों को भी विकास कार्यों के बल पर हर सुविधाएं उपलब्ध करवाकर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है। सरकार गांवों के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

राज्य मंत्री गौरव गौतम ने पलवल के नांगल ब्राह्मण गांव में लाखों रुपए की लागत से गांव की फिरनी सहित विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास किए। वहीं गांव के सरकारी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। साथ ही उन्होंने बुजुर्गों व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। इससे पहले खेल मंत्री ने किठवाड़ी रेलवे पुल के नीचे पुलिस चौकी के समीप समाजसेवी सुरेंद्र भारद्वाज द्वारा आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने खेल मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिवादन किया, वहीं लोगों द्वारा रखी गई मांगों को जल्द पूरा करवाने का भी आश्वासन दिया।

मंत्री गौरव गौतम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से हर क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। जिला पलवल में भी विकास का पहिया अब और तेजी से घूमेगा। जिला के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। पलवल जिला के विकास कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। पलवल जिला को हर क्षेत्र चाहे वह शिक्षा का हो या स्वास्थ्य, खेल, परिवहन सहित अन्य मामलों में विकसित किया जाएगा। लोगों की सुविधा के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्य निरंतर किए जाते रहेंगे।

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी प्रतिभा के बल पर अपना भविष्य बना सकते है। खेलों में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा डी श्रेणी से लेकर ए श्रेणी तक की नौकरी दी जा रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने पर करोड़ों रुपए की राशि भी उपहार स्वरूप दी जा रही है। उन्होंने जिला के युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में आगे आएं, ताकि उनके जिला व गांव सहित परिवार का नाम रोशन हो सके।

इस अवसर पर दिव्यांगों व बुजुर्गों को कान की मशीन, कमर की बेल्ट, बेंत, वॉकर सहित अन्य सहायक उपकरण सहित जरूरतमंदों को कंबल और सरकारी स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। इस कार्य के लिए मंत्री गौरव गौतम ने कार्यक्रम के आयोजक सतीश बघेल व सरपंच जितेंद्र कुमार की सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow