लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर रवि राजगढ़ गिरफ्तार, गैंगस्टर के पास से 5 पिस्टल और कारतूस बरामद
खन्ना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रवि राजगढ़ को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पांच पिस्टल और 7 कारतूस बरामद किए गए हैं.
खन्ना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रवि राजगढ़ को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पांच पिस्टल और 7 कारतूस बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर रवि राजगढ़ पर कुल 15 मामले दर्ज हैं जो कुछ साल पहले गुजरात की साबरमती जेल में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी दो बार मिलकर आया था. एसएसपी खन्ना डॉ ज्योति यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गैंगस्टर रवि पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज है. पूछताछ में सामने आया है कि गैंगस्टर रवि ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को विदेश भगाने के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद भी की थी.
What's Your Reaction?