खेल समझाते हैं मानव शक्ति और बुद्धि का अर्थ - कृषि मंत्री
खेलने से अनुशासन और समय प्रबंधन की आदत पड़ती है, खेलने से शैक्षणिक प्रतिबद्धताओं को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के साथ संतुलित करना सीखने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल समझते हैं मानव शक्ति और बुद्धि का अर्थ,तभी तो प्रतिभागी बड़े लक्ष्य को पाने में हो जाते हैं समर्थ।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि खेल खेलने से शरीर मजबूत होता है। खेलने से अनुशासन और समय प्रबंधन की आदत पड़ती है, खेलने से शैक्षणिक प्रतिबद्धताओं को प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के साथ संतुलित करना सीखने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल समझते हैं मानव शक्ति और बुद्धि का अर्थ,तभी तो प्रतिभागी बड़े लक्ष्य को पाने में हो जाते हैं समर्थ।
कृषि मंत्री यमुनानगर के सरस्वती शिक्षण संस्थान में वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल में बनाए गए शूटिंग अकादमी का उदघाटन किया। सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स मुख्य अतिथि के साथ अनुरक्षण के रूप में उपस्थित हुए व स्काउट एंड गाइड द्वारा शूटिंग रेंज के मार्ग का मार्गदर्शन किया गया। बाद में विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में पदमश्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष कुश्ती के खिलाडी योगेश्वर दत्त, स्वर्ण पदक विजेता पैरालम्पिक भाला खिलाड़ी सुमित अंतील, रजत पदक और अर्जुन अवार्ड व भीम अवार्ड विजेता निशानेबाज खिलाड़ी अंकुर मित्तल, कांस्य पदक विजेता, अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी सुश्री रितु रानी, विद्यालय के पूर्व छात्र आशीष कुमार पठानिया जिनका चयन हरियाणा सिविल सेवा के लिए हुआ है, मौजूद थे।
What's Your Reaction?