400 करोड़ का खेल और 432 एकड़ की साजिश: अंसल पर क्यों भड़के CM योगी ?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप के खिलाफ 432 एकड़ जमीन घोटाले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, आवास आयुक्त, और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप के खिलाफ 432 एकड़ जमीन घोटाले का संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, आवास आयुक्त, और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार समेत पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में अंसल ग्रुप के खिलाफ FIR दर्ज कराने और बकाया राशि की वसूली के लिए सख्त कदम उठाने की हिदायत दी गई
अंसल पर 400 करोड़ से अधिक की बकाया राशि
LDA के मुताबिक, अंसल ग्रुप पर 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की बकाया राशि है। इतना ही नहीं, रेरा (RERA) ने भी अंसल के खिलाफ 235 करोड़ रुपए की रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) जारी की है। यह सर्टिफिकेट जारी होने के बाद अंसल पर शिकंजा और कस गया है।
LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि एक हफ्ते के भीतर अंसल के खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा, अंसल द्वारा की गई सभी अनियमितताओं की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
432 एकड़ जमीन का घोटाला: क्या है पूरा मामला?
LDA ने अंसल ग्रुप को 432 एकड़ जमीन आवंटित की थी। इस जमीन पर एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), कॉमन फैसिलिटी और अन्य सुविधाओं के लिए 40 एकड़ जमीन खरीदनी थी, लेकिन इसमें भी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। आरोप है कि अंसल ने न सिर्फ इन शर्तों का उल्लंघन किया, बल्कि करोड़ों रुपए की बकाया राशि भी नहीं चुकाई।
रेरा की कार्रवाई: 235 करोड़ की RC जारी
रेरा ने अंसल ग्रुप की अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाते हुए 235 करोड़ रुपए की रिकवरी सर्टिफिकेट जारी की है। इस सर्टिफिकेट के जरिए अब अंसल से बकाया राशि की वसूली की जाएगी। रेरा की इस कार्रवाई को LDA और राज्य सरकार का पूरा समर्थन मिला है।
CM योगी के सख्त निर्देश: तुरंत हो कार्रवाई!
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने LDA को सख्त निर्देश दिए हैं कि अंसल के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज की जाए और पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी जाए। CM योगी का कहना है कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
What's Your Reaction?






