वोटर ID कार्ड बनाने में धांधली, शाहीन बाग से 6 गिरफ्तार, इस तरह बनाते थे फर्जी कार्ड
ओखला विधानसभा सीट के चुनाव अधिकारी विनोद कुमार की शिकायत के आधार पर की गई है। जिन्होंने पुलिस को बताया कि कई लोगों ने वोटर ID कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए हैं।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले फर्जी वोटर ID कार्ड का मुद्दा गरमाया हुआ है। चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस दोनों ही ऐसे मामलों की तत्परता से जांच कर रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने फर्जी वोटर ID कार्ड बनाने के मामले में शाहीन बाग इलाके से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी दो अलग-अलग मामलों में की गई है। इनकी गिरफ्तारी ओखला विधानसभा सीट के चुनाव अधिकारी विनोद कुमार की शिकायत के आधार पर की गई है। जिन्होंने पुलिस को बताया कि कई लोगों ने वोटर ID कार्ड बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए हैं।
DCP (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने बताया कि 26 और 29 दिसंबर को FIR दर्ज की गई थी। शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज जमा किए थे, जिसमें आधार कार्ड और बिजली बिल शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान मोहम्मद नईम, रिजवान उल हक, सबाना खातून, रजत श्रीवास्तव, त्रिलोक चंद और सचिन कुमार के रूप में की है। इन्हें शाहीन बाग थाने के एसएचओ दिनेश मोराले की टीम ने गिरफ्तार किया है। एक कंप्यूटर भी जब्त किया गया है, जिसका इस्तेमाल फर्जी दस्तावेज बनाने में किया जा रहा था।
जसोला के आरोपी ने ऐसे बनाए फर्जी दस्तावेज
पुलिस ने बताया कि रजत श्रीवास्तव जसोला में साइबर कैफे चलाता है। वह दोनों मामलों से जुड़ा है। उसने PDF एडिटिंग टूल की मदद से कई लोगों के फर्जी बिजली बिल बनाए थे। त्रिलोक चंद मालवीय नगर में ट्यूटर है और वह फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद करता था। त्रिलोक चंद ने दिल्ली के एक अस्पताल के कर्मचारी सचिन की मदद की थी।
आरोपी साइबर कैफे चलाता है
रिजवान उल हक शाहीन बाग इलाके में साइबर कैफे चलाता है। उसने फर्जी बिजली बिल बनाकर नईम को दिया था। शबाना खातून ने भी फर्जी बिजली बिल के आधार पर वोटर आईडी के लिए आवेदन किया था।
What's Your Reaction?