लॉरेंस के गुर्गों को मारने आए बंबीहा गांव के चार अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल और कारतूस हुए बरामद
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने करनाल में बंबीहा गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने करनाल में बंबीहा गैंग के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक कार में सवार होकर करनाल में किसी की हत्या करने आए थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार कर गैंगवार की एक बड़ी वारदात को होने से बचा लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने छह पिस्तौल और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार करनाल एसटीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर दीपेंद्र राणा की टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक बोलेरो कार में सवार होकर करनाल में किसी की हत्या के इरादे से आएंगे। इस पर पुलिस ने चिढ़ाव मोड़ पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की। उसी दौरान पुलिस ने एक बोलेरो कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो पुलिस को उसमें से छह अवैध पिस्तौल, 25 कारतूस के साथ तीन अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुई। इस पर पुलिस ने बरामद असले को कब्जे में लेकर कार सवार चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जींद के नरवाना निवासी दीपक उर्फ मैकाला, पानीपत के सिवाह निवासी पुनीत उर्फ पुंता, हिसार के बरवाला निवासी अरुण और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सरसावा निवासी रोबिन के रूप में हुई है। चारों बदमाश बंबीहा गैंग के एक्टिव सदस्य हैं।
पुलिस का कहना है कि अपराधियों से प्रारंभिक पूछताछ में ये जानकारी मिली है कि वे लारेंस बिश्नोई गैंग से रंजिश के चलते करनाल में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे, लेकिन वारदात से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से पुलिस को अपराधियों का चार दिन का रिमांड मिल गया है।
What's Your Reaction?