Indian Army में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनी हिमाचल की चार बेटियां, परिवार में खुशी का महौल
हिमाचल की रहने वाली चार बोटियों ने नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा पास कर भारतीय सेना(Indian Army) में नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद हासिल किया है।
हिमाचल प्रदेश की चार बेटियों ने पूरे देश में राज्य और अपने परिवार का नाम रोशन किया है। दरअसल हिमाचल की रहने वाली चार बोटियों ने नर्सिंग सर्विसेज की परीक्षा पास कर भारतीय सेना(Indian Army) में नर्सिंग लेफ्टिनेंट पद हासिल किया है। जिसके बाद उनके परिवारों में खुशी का महौल है।
इन चार बेटियों नाम किया रोशन
बता दें कि सिरमौर जिले के कालाअंब के कौलांवालाभूड की वैशाली कश्यप के सेना में लेफ्टिनेंट बनने से परिवार में खुशी का माहौल है। वैशाली का ऑल इंडिया रैंक 134 रहा और जबलपुर मध्यप्रदेश के लिए चयन हुआ है। वहीं, कांगड़ा के पालमपुर की भरमात की शीतल धीमान भी सेना में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं देंगी।
वह ईस्टर्न कमांड अस्पताल कोलकाता में सेवाएं देंगी। नूरपुर के नागनी पंचायत की सिमरन कौर चार अगस्त को झारखंड के नामकुम में ड्यूटी ज्वाइन करेंगी। इसके अलावा कांगड़ा के सुलह विस क्षेत्र के भेडू महादेव की भोडा पंचायत की नितिका पटियाल ने एमएनएस की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। नितिका कोलकाता कमांड अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर सेवाएं देंगी।
What's Your Reaction?