Punjab : मोहाली में लॉरेंस गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, दो को लगी गोली
गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
पंजाब के मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, यह घटना बुधवार को डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश इलाके में सक्रीय हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली भी लगी जिससे वह घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया जो कि लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं।
गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर पोस्ट कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि डेरा बस्सी-अंबाला हाईवे पर स्टील स्ट्रिप्स टावर्स के पास हुई गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विदेश में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों के चार गुर्गों को पकड़ लिया है जो कि विदेश में रहने वाले हैंडलर के निर्देशों पर काम कर रहे था और ट्राइसिटी और पटियाला इलाके में टारगेटेड हमलों की योजना बना रहा था।
What's Your Reaction?