श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने याचिका ली वापस
ज्ञानी रघबीर सिंह ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि उनका श्री अकाल तख्त साहिब की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था

श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दायर अपनी उस याचिका को वापस ले लिया है जिसमें उन्होंने SGPC के कुछ फैसलों को चुनौती दी थी।
ज्ञानी रघबीर सिंह ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि उनका श्री अकाल तख्त साहिब की गरिमा को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, बीते दिन से ही कई बुद्धिजीवियों ने इसे लेकर चिंता जाहिर की थी, जिसके चलते उन्होंने हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका को वापस लेने का फैसला किया है।
What's Your Reaction?






