पूर्व CM जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर बोला हमला, बोले- SP संजीव गांधी चला रहे हैं सरकार
जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीबीआई जांच से सरकार और कुछ अधिकारी भी डरे हुए हैं क्योंकि अब मामले की जांच होगी तो कई लोग सीबीआई की रडार में आ जाएंगे।
विमल नेगी मौत मामले को लेकर एसपी संजीव कुमार गांधी की ओर से हाई कोर्ट में LPA दायर की गई है, जिसको लेकर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर जुबानी हमला बोला है।
उन्होंने सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सीबीआई जांच का स्वागत और जांच में सहयोग देने की बात करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के फैसले पर एसपी संजीव गांधी LPA दायर करते हैं।
उन्होंने एसपी संजीव कुमार गांधी को लेकर कहा कि लगता है कि संजीव कुमार गांधी ही प्रदेश में सरकार चला रहे हैं और सरकार ने उन्हें खुली छूट दे रखी है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सीबीआई जांच से सरकार और कुछ अधिकारी भी डरे हुए हैं क्योंकि अब मामले की जांच होगी तो कई लोग सीबीआई की रडार में आ जाएंगे।
What's Your Reaction?