जम्मू-कश्मीर में बाढ़-बारिश से भारी तबाही, दो दिवसीय दौरे पर जम्मू जाएंगे गृह मंत्री
प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से लगभग 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग अब भी लापता हैं
जम्मू-कश्मीर में हाल ही में फ्लैश फ्लड से हुई भारी तबाही के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचेंगे, यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी, शाह का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है।
जब प्रदेश में लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से लगभग 110 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग अब भी लापता हैं अधिकारियों ने बताया कि अमित शाह 31 अगस्त को जम्मू पहुंचकर राजभवन में उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बैठक में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे, इस बैठक में गृह मंत्री को बाढ़ से हुई क्षति, सीमा क्षेत्रों की स्थिति और राहत कार्यों की प्रगति की जानकारी दी जाएगी, इसके अलावा, अमित शाह सोमवार को दिल्ली लौटने से पहले प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे इसमें सीमा चौकियों और बाड़बंदी की स्थिति का भी आकलन किया जाएगा।
What's Your Reaction?