पंजाब के सभी जिलों में बाढ़ का असर, 21 हजार से ज्यादा लोगों को निकाला गया सुरक्षित
बाढ़ से प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ का असर देखने को मिल रहा है। राज्य के 23 जिलों के 1900 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक लगभग 21 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, वहीं अब तक लगभग 6 हजार से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा चुका है।
सतलुज, ब्यास, रावी और घग्गर नदियों के उफान के कारण यह भारी तबाही हुई है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं, जिसमें सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ, और पंजाब पुलिस सक्रिय हैं। बाढ़ से प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
बाढ़ की इस भयावह स्थिति को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे पंजाब को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया हुआ है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?