दिल्ली में मंडराया बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा दिल्ली में यमुना का जलस्तर
ISBT कश्मीरी गेट तक पानी पहुंचने के बाद ISBT से तीस हजारी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है
हरियाणा से पानी छोड़े जाने के बाद राजधानी दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, इसी को लेकर राज्य सरकार भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, लगातार हो रही बारिश के कारण हथिनीकुंड बैराज में पानी पूरी तरह भर जाने से बैराज के सभी गेट खोल दिए गए, वहीं, युमना नदी का पानी मोनेस्ट्री मार्केट से होते हुए मेन रोड पर आने के बाद NDRF की टीम को मौके पर रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है और अक्षरधाम, मयूर विहार, यमुना बाजार, ISBT एरिया में NDRF की तैनाती की गई है,
इसके अलावा ISBT कश्मीरी गेट तक पानी पहुंचने के बाद ISBT से तीस हजारी जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है, बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में 6 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और बढ़ते जलस्तर के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
What's Your Reaction?