अबोहर में नहर टूटने से बाढ़ जैसे हालात, नहर में पड़ी कई फुट लंबी दरार

अबोहर में नहर टूटने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यहां नहर में कई फुट लंबी दरार आई, जिसकी वजह से आसपास के खेतों में पानी भर गया.

May 31, 2025 - 13:15
Jun 2, 2025 - 08:09
 17
अबोहर में नहर टूटने से बाढ़ जैसे हालात, नहर में पड़ी कई फुट लंबी दरार

अबोहर में नहर टूटने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यहां नहर में कई फुट लंबी दरार आई, जिसकी वजह से आसपास के खेतों में पानी भर गया. नहर टूटने की खबर के बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का काम शुरू किया गया. नहर में दरार आने के बाद यहां के निचले इलाकों में पानी तेची से भरने लगा, जिसके बाद लोग दहशत में आ गए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow