आज से UPI, रेलवे टिकट बुकिंग नियम समेत 5 नए बदलाव हुए लागू, जेब पर पड़ेगा असर
ज से IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर सामान्य कोटा ट्रेन टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो चुका हो।
अक्टूबर महीने की शुरूआत होने के साथ ही आज से यूपीआई, रेलवे टिकट बुकिंग समेत 5 नए नियम लागू हो गए हैं जो
यूपीआई में बदलाव
यूपीआई पर अब एक साथ 5 लाख रुपए तक का लेन-देन संभव होगा, पहले यह सीमा 1 लाख थी। रिश्तेदारों और दोस्तों से सीधे पैसे मांगना (Request भेज कर) अब यूपीआई पर संभव नहीं रहेगा, इसे फिशिंग और धोखाधड़ी रोकने के लिए लागू किया गया है वहीं यूपीआई ऑटो-पे की सुविधा भी अब उपलब्ध होगी।
रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव
भारतीय रेलवे की नई नियमावली के तहत आज से IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर सामान्य कोटा ट्रेन टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट तक केवल वही यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा हो चुका हो। इसका उद्देश्य टिकट बुकिंग में एजेंटों और बॉट्स द्वारा टिकटों की कतारबद्ध बुकिंग को रोकना और असली यात्रियों को प्राथमिकता देना है।
अन्य महत्वपूर्ण बदलाव
LPG सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है जो आम घरों को प्रभावित करेगी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में15 रुपये की बढ़ोतरी की है।
पेंशन के नियम में महत्वपूर्व बदलाव
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में भी नए नियम लागू हुए हैं, जो पेंशन योजनाओं से जुड़े कर्मचारियों को प्रभावित करेंगे।
ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नियमों में भी हुआ बदलाव
ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े नियम भी सख्त हुए हैं ताकि धोखाधड़ी पर अंकुश लगाया जा सके। सभी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के लिए सरकार से लाइसेंस लेना जरूरी कर दिया गया है। रियल मनी गेमिंग में भाग लेने के लिए कम से कम 18 साल की उम्र का प्रावधान किया है।
What's Your Reaction?