महाकुंभ के क्षेत्र में लगी आग, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर

मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग की घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में मौजूद लोगों और साधु-संतों को बाहर निकाल लिया गया है।

Jan 19, 2025 - 16:53
 30
महाकुंभ के क्षेत्र में लगी आग, फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। रविवार को शास्त्री ब्रिज और रेलवे ब्रिज के बीच आग लग गई। इस आग में कई टेंट जलने की खबर है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग की घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इलाके में मौजूद लोगों और साधु-संतों को बाहर निकाल लिया गया है।

अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। महाकुंभ के दौरान हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र संगम तट पर स्नान करने पहुंचते हैं। ऐसे में आग की घटना ने हलचल बढ़ा दी है।

गंगा पुल के दाहिनी तरफ आग

महाकुंभ मेला क्षेत्र में गंगा पुल के दाईं ओर भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले के पहले रविवार को संगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आए सभी श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। रविवार को करीब 40 लाख श्रद्धालु महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे। मौके पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि दावा किया जा रहा है कि इस आग की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow